हर चमक में उजाला नहीं
ऐसी नज़दीकियों से दूरियाँ अच्छी हैं,
जो दिल के सैलाब को शांत कर दें।
ऐसे प्यार से नफ़रत अच्छी है,
जो ख़ुद पर विश्वास करना सिखा दे।
ऐसी जीत से वो हार अच्छी है,
जो दिमाग़ में अहम् न आने दे।
ऐसी मुलाक़ातों से तन्हाई अच्छी है,
जो जीवन को सही दिशा दिखा दे।
वन्दना सूद
सर्वाधिकार अधीन है