सर्वेश्वर का अन्याय- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
सर्वेश्वर नाम धारण कर, करता है अत्याचार, निरपराधों को सताता, फैलाता है भ्रमसार। अहंकार का पहाड़, उसके सीने में,
दया-करुणा, का नामोनिशान नहीं।
गरीबों का खून चूसता, अमीरों का दास,
करता है अन्याय, फैलाता है आस पास।
सत्ता का नशा चढ़ा है, सिर पर आकाश,
करता है मनमानी, बेखबर जनता से।