तुझे ख़ुद से जुदा कर दिया
दर्द सागरमे दफा कर दिया
भनक तुझे होगी नहीं
यादों का हनन कर दिया
तुझे ख़ुद से जुदा कर दिया
उठा था तूफ़ा उसे हरा दिया
उम्र के पन्नों पर अंकित कर दिया
पढ़ पाओगे कभी नहीं
लिखावट को ख़ारिज कर दिया
तुझे ख़ुद से जुदा कर दिया
जहां तक संभव प्रयास कर दिया
जश्न मना कर हर्ष मधुर भर लिया
अश्रु को पता नहीं
विवशता पर हंसना उसे सिखा दिया
तुझे ख़ुद से जुदा कर दिया
तूं जानें तेरी बातें अनसुना कर दिया
रूह को सुकून देने जीवन जी लिया
जिंदगी गुमशुदा हैं
क्षणिक सुख ने सुखी होना सिखा दिया
तुझे ख़ुद से जुदा कर दिया