कविता : मां बाप और बच्चा....
मां के बगैर
बच्चा पलता नहीं
बाप के बगैर
बच्चा संभालता नहीं
मां के बगैर बच्चे की
भविष्य लटकती है
बच्चे को बना ने में बाप की भी
जरुरत पड़ती है
बच्चे को बना ने में बाप की भी
जरुरत पड़ती है.......