तुमको गाँव से बुलाकर अच्छा किया या गलत।
कदम से कदम मिलाकर अच्छा किया या गलत।।
तुम तो बस यों ही साथ चलने लगे कदमों के।
रास्ता बना दिया मिलकर अच्छा किया या गलत।।
मंज़िल पाने का ख्वाब तुमने सज़ा लिया 'उपदेश'।
ख्वाब तन्हाई में दिखाकर अच्छा किया या गलत।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद