शेर शक्तिशाली होकर भी शान्त कैसे रहता है ?
जंगल का राजा होकर भी अहम् क्यों नहीं दिखाता है?
एक हम हैं
न वैसी शक्ति हममें
न ही कहीं के राजा हम
फिर भी वहम् और अहम् क्यों है हममें?
सब सुविधा पाकर भी क्यों अशान्ति भरी है मन में ???
वन्दना सूद
सर्वाधिकार अधीन है