है सौ बात की एक बात
जब तक जातिवाद का डंस
जब तक प्रांतवाद का अंश
जब तक भ्रष्टाचार का कंस
मरेगा नहीं, हटेगा नहीं
भारत की सोने वाली वाली छवि
नहीं प्रतिष्ठित होगी।
यदि नये भारत का निर्माण हमें करना
तो नवनिर्माण के मानवतावादी ढंग अपनाना होगा
मैं सच कहता हूं भारत तभी बनेगा विश्व गुरु
और विश्व में बाजेगा ज्ञान का डंका
आओ मिलकर भारत का नवनिर्माण करें
भेदभाव और जातिवाद की संकीर्णता को छोड़ें।
-अखिलेश आर्येन्दु