गद्दारों ने गद्दारों से कहा,
कार्य ईमानदारी से किया करो।
जांच की फाइलों को,
चूहे कुतर गए, या अजगर निगल गए।
यह झूठ भी सफाई से बोला करो।
सुविधा शुल्क लेकर,उनसे मिल गया।
जिनकी फायलें लटका रहा,
इनकम टैक्स विभाग भी, ताक में बैठा है।
यह क्या! कल्लू कबाडिया ने,
एंट्री करप्शन ब्यूरो का छापा पड़वा दिया।