दिल पर गहरा निशान देने वाले पर गुमान
दे नही पाऊँगी सब के सामने मुकम्मल बयान
फिर भी कई आदतों से वास्ता नही रहा मेरा
इश्क जरूर जिन्दा मानता उसको अनजान
संजीदा गुफ़्तगू हो जाती कभी-कभी 'उपदेश'
एकान्त में याद करती योग आसान मे ध्यान
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद