कोई भी काम करो तो ख़ामोशी से करो,
चुपके से बिना किसी को मालूम हुए करो।
क्योंकि ज़रूरी नहीं एक ही कोशिश में
सफलता मिल जाए,
कामयाबी के लिए कितनी ही बार गिरना
और उठना पड़ता है।
कामयाबी मिल जायेगी,
तो दुनियां जान ही जायेगी।
और कामयाबी नहीं भी मिली,
तो भी कोई समस्या नहीं फिर कोशिश करना।
लेकिन ढिंढोरा पीट - पीट कुछ पाने की
कोशिश करोगे और कामयाबी नहीं मिली,
फिर तो ये लोग ताने मार - मार तुम्हें मार ही देंगे।
🖋️ रीना कुमारी प्रजापत 🖋️