मुझसे बात करना चाहते हो तुम.......🖋
मुझसे बात करना चाहते हो तुम,
मुझसे बात करने के लिए आते भी हो तुम।
फिर जाने क्यों ?
अचानक रुक जाते हो तुम।
मुझसे बहुत प्यार करते हो तुम.......🖋
मुझसे बहुत प्यार करते हो तुम,
मुझसे बहुत अपनापन रखते हो तुम।
फिर जाने क्यों ?
अचानक पराया मुझे बना देते हो तुम।
मुझसे कभी नहीं रूठना चाहते हो तुम.....🖋
मुझसे कभी नहीं रूठना चाहते हो तुम,
मुझसे हमेशा मिल जुलकर रहना चाहते हो तुम।
फिर जाने क्यों ? अचानक रूठे -रूठे से लगने लगते हो तुम।
मुझसे दूर नहीं जाना चाहते हो तुम.......🖋
मुझसे दूर नहीं जाना चाहते हो तुम,
मेरे करीब ही रहना चाहते हो तुम।
फिर जाने क्यों ?
अचानक लंबी दूरी बना लेते हो तुम।
💫 रीना कुमारी प्रजापत 💫