बाल कविता - नियम....
बच्चों स्कूल जाने से पहले
दाल रोटी खाने से पहले
जरुर वासवेसन में जाया करो
साबुन से हाथ धो कर आया करो
तब जा कर खाना को खाया करो
बाद में स्कूल फिर जाया करो
दिन भर पढ़ कर घर में आया करो
क्या लिखा पढ़ा पापा मम्मी को बताया करो
फिर थोड़ा नाश्ता लिया करो
होमवर्क अपना किया करो
अगर रोज ऐसा नियम बनाओगे
भविष्य में जरुर आगे बढ़ पाओगे
भविष्य में जरुर आगे बढ़ पाओगे.......