एक बार तो हाथ बढ़ा कर देखो
हम जां निसार कर देंगें
ना गिरें हैं किसी मोड़ पे
हम तुम्हें भी ना गिरने देंगें।
मुश्किलों से लड़ना हमें आता है
युद्ध से पहले कायर मर जाता है।
है अदम्य साहस हिम्मत का कवच
इसको तुझको हम पहना देंगें।
जीवन की खुशियां सारी
झोली में तेरी भर देंगें।
एक बार तो ऐतबार कर के देखो
विश्वास कभी ना बिखरने देंगें।
ना थमें हैं ना रुकें हैं कभी
हम मंज़िल तक तो तुम्हें
पहुंचा हीं देंगें।
ना हो तुम उदास करो प्रसाय
सफलता तो खुद तुम्हें पा हीं लेंगीं।
ना गिरें हैं किसी मोड़ पे हम
तुम्हें भी ना कभी गिरने देंगें...
हैं हम प्रेम प्रकाश के अनुगामी
हर खुशी दामन में तेरी भर हीं देंगें
ये जां निसार कर देंगें...
एक बार तो हाथ बढ़ा कर देखो..
एक बार तो साथ आकर देखो...
एक बार तो हाथ बढ़ा कर देखो...