🌹द्वन्द 🌹
🌷🍃🌷🍃🌷🍃
हृदय मे घोर अंतर्द्वंद
चल रहा विरोधी द्वंद
दिखने मे लगता शान्त
वास्तव मे सब अशांत
जैसे हो ज्वाला मुखी प्रशांत
उबल रहा भीतर अनल
विध्वंश को आकुल प्रतिपल
मनो प्रलय का अनवरत स्वर
लिये रहस्य अनझ विवाद
लिपट गये सब ओर अनंग
ज्यों विषधर फणधारी भुजंग
हृदय मे घोर अंतर्द्वंद्व -------
🐍🐍🐍🐍
#अर्पिता पांडेय