कैसी चाहत कि तुम्हारा चेहरा हटता नही।
लोग समझते ही नही ये वक्त कटता नही।।
दिल की धड़कन तुमसे मिलने को बेताब।
नींद बड़ी गहरी आती मिलना मिटता नही।।
अब एहसास हुआ दूरी ही अपना मुकाम।
मन भटक रहा 'उपदेश' चैन मिलता नही।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
Ghaziabad