भ्रष्टाचार की बदबू- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन"विख्यात"
एंटी करप्शन वालों ने, कर दिया खेल।
भ्रष्टाचारियों को, पहुंचाया जेल ।
दुष्ट धूर्त मक्कारो को,तीन दलालों को।
करारे करारे नोट गिनते, पकड़ा बीच बाजार में।
हाय तौबा मच गई, लोग बंगले झांकने लगे।
अंकी, इंकी, डंकी लाल को देख,
बोले, सरकारी नौकरी तो गई।
बहुत माल किया है अंदर, बना बना के बंदर।
वर्षों से फैल रही,भ्रष्टाचार की बदबू।
सफाई करायें, पूजा हवन कराएं मंदिर में।