ओ वेबफा तूने आज भी दगा दिया
हमनें तुझसे आसरा मांगा
और तूने हमें ज़हर दिया
जातें-जातें भी हम तो वफ़ा निभायेंगे
जो दिया है तूने ज़हर हमें
उसे प्यार से खायेंगे और मरने ओ
बेवफा सनम तेरी चौखट पर आयेंगे
तेरी चौखट पर आयेंगे
✍️#अर्पिता पांडेय