बाल कविता : कवि बनो....
बच्चों कापी और
पेन ले कर आओ
आराम से कुर्सी
पर बैठ जाओ
फिर इधर उधर
नजर लगा कर देखो
किसी पर एक
अच्छा कविता लिखो
कविता लिख कर
किसी को सुनाओ
कविता सुना सुना कर
एक कवि बन जाओ
कविता सुना सुना कर
एक कवि बन जाओ......