आपसे बेहतर मां पर और कौन क्या लिखेगा ?
कितना ही कोशिश कर ले वो
पर आपसे कम ही दिखेगा।
आपसे ज़्यादा ख़ुश -नुमा इस जहां में
और कौन होगा?
जो भी होगा बस ख़ुदा होगा।
आपसे बेहतर शायर और कौन होगा ?
आपसे अच्छा लिखने में माहिर और कौन होगा ?
आपसे ज़्यादा नायाब और कौन होगा ?
जो भी होगा ख़ुदा होगा।
आपसे ज़्यादा मेहरबां और कौन होगा ?
जो भी होगा गुलबदन दिल होगा।
आपसे बेहतर निगाहबां और कौन होगा ?
जो भी होगा ख़ुदा होगा।
आपसे ज़्यादा मुंतज़िर और कौन होगा ?
जो भी होगा बड़ा ही मुंतशिर होगा।
आपसे ज़्यादा तहज़ीब वाला और कौन होगा ?
जो भी होगा ख़ुदा होगा।
- रीना कुमारी प्रजापत