लडक़ी:- बात बहुत क्लियर था.
तेरा मेरा अच्छा खासा अफेयर था
किस बात का मुझ से बदला ले लिया
दूसरी लड़की से शादी तू ने क्यों किया?
लड़का:- दो तीन आदमी से हंस हंस कर बोली थी
बीच सड़क चौराहे पर उनसे गले मिली थी
ये ऐसा बकवास किया लड़की तू ने
इसी लिए किसी और से शादी किया मैने
लड़की:- जिस से गले मिली..थे
मेरे ब्रदर उन में से थे
फिर एक मेरे फादर
सोचा मैंने यार तू मेरा खास है
निकला बड़ा कमिना तू तो बकवास है
लड़का- हो गया उसका मेरा बहुत अच्छा सेटिंग
कर रहा उस से ही दिन रात डेटिंग
वह है चमेली तू मुझे छोड़ यार
किसी और को ढूंढ कर तू भी कर ले प्यार
लड़की- चमेली को जानती हूं वह मेरी फ्रेंड है
उस का तो एक अच्छा हजबैंड है
इतना ही नहीं दो बच्चों की मम्मी है
तू उसे क्यों लाया वह तो बड़ी निकम्मी है
लड़का- मैंने सोचा उसको वह बड़ी खास है
मगर वह तो बहुत बकवास है
बोलो बोलो प्रिये जिऊं या मैं मरूं
समझ नहीं पा रहा करूं तो क्या करूं?
समझ नहीं पा रहा करूं तो क्या करूं.....?
----नेत्र प्रसाद गौतम