कविता : नालायक....
अगर ईमानदारी से
पैसा कमाओगे
जिंदगी में कुछ भी
नहीं कर पाओगे
न अच्छा मकान न
अच्छा डेरा बनाओगे
सारी की सारी उम्र
गरीब ही रह जाओगे
गरीब रह गए तो लोग
चुप नहीं रहेंगे
तुम को सभी एक नंबर
निकम्मा ही कहेंगे
अगर तुम बहुत
पैसा कमाओगे तो
अपना मकान एक
अच्छा बनाओगे तो
फिर लोग कहने लगेंगे
तुम को ये बदमाश चोर है
इतना जल्दी बहुत पैसा
कमाया ये तो हराम खोर है
पैसा कमाओ तो तुम
हराम खोर खलनायक हो
पैसा न कमाओ तो तुम
एक निकम्मा नालायक हो
पैसा न कमाओ तो तुम
एक निकम्मा नालायक हो.......
netra prasad gautam