तुम कुछ हासिल कर लोगे
अपनी ज़िंदगी में,
तो तुम पर कई अशआर लिखूंगी।
छा जाओगे तुम जहां में,
तो यकीं मानो
तुम पर पूरी किताब लिखूंगी.......
अपने ख़्वाबों को पूरा कर लोगे,
तो इस दुनियां को तुम्हारी
मिसाल दूंगी।
जो पूरे कर दिए तुमने ख़्वाब मेरे,
तो यकीं मानो
अपना हर अल्फ़ाज़ तुम्हारे
नाम कर दूंगी.........
✍️ रीना कुमारी प्रजापत ✍️