बदले-बदले चेहरे हैं,
बदली-बदली हर बात,
किसे कहूँ अपना मैं,
किससे कहूँ अब राज़ ।
बदले-बदले चेहरे हैं
बदले-बदले अंदाज़ ।
कल तक जो साँसों जैसा थे
वह आज हवा भी नहीं,
जो दर्द कभी आधा करते थे,
वहीं अब दवा भी नहीं।
दिल पूछे बार-बार,
कहाँ खो गए जज़्बात,
बदले-बदले चेहरे हैं,
बदले-बदले अंदाज़ ।
हँसकर जो कहते थे,
हम तुमसे जुदा क्या होंगे,
आज वह कहते फिरते हैं,
हम तुमसे मिले कब होंगे।
यह दिल भी रोये ख़ामोश,
बिन आवाज़, बिन ज़ज्बात,
बदले-बदले चेहरे हैं,
बदले-बदले अंदाज़ ।
अखिलेश यह दुनिया झूठी सही
सच पर तेरी यादें हैं,
दिल में जो रह जाती हैं,
वह ही रिश्ते, वह ही बात।
बदले-बदले चेहरे हैं,
पर तू वही….. मेरे पास ।


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







