मेरे बेबी बाबू सोना,
मुझसे तो खुश हो ना !!
है तेरी ही ख़ातिर जीना,
अब तेरी ही ख़ातिर मरना !!
शाम ढले तेरा रस्ता निहारूँ,
रात बिना तेरे तन्हा गुजारूँ !!
याद में तेरी सुबह हो गई,
अभी कहाँ हो कैसे पुकारूँ !!
मुझको नहीं भुलाना,
मुझसे तो खुश हो ना !!
प्राणनाथ बस तुम्ही मेरे,
मैंने लिये हैं तुझ संग फेरे !!
जबसे तुमसे नज़र मिली है,
दुर्लभ हो गए दरशन तुम्हरे !!
ना मुझे समझना खिलौना,
मेरे बेबी बाबू सोना !!
----वेदव्यास मिश्र
सर्वाधिकार अधीन है