ये लालची जीव,
लालच के पुजारी।
अपने स्वार्थ के लिए,
नष्ट कर रहे बच्चों की फुलवारी।
फर्जी प्रमाण पत्र,
फर्जी है हस्ताक्षर।
फर्जी है अधिकारी,
करता कार में सवारी।
जांच अधिकारी लल्लू लाल,
पूछे हाल-चाल।
अंकी इंकी डंकी लाल,
हुए जो मालामाल।
होड़ लगी है,
करोड़ों के इस खेल में।
आधा तेरा आधा मेरा,
गिन रहे बैठे जेल में।