कहो तो तुम्हें
अपना बना लूं
पर मुझे पता है
तुम कहोगे नहीं
कहो तो तुम्हें
दिल मैं बसा लू
पर मुझे पता है
तुम रहोगे नहीं
कहो तो तुम्हें
होठों पर सजा लू
पर मुझे पता है
तुम हंसोगे नहीं
कहो तो तुम्हे
फूलमाला बना लूं
पर मुझे पता है
तुम खिलोगे नहीं
कहो तो तुम्हे
पलकों पर सजा लूं
पर मुझे पता है
तुम गिरोगे नहीं
कहो तो तुम्हें
तारे गिना दू
पर मुझे पता है
तुम जागोगे नहीं
कहो तो तुम्हें
अपना बना लू
पर मुझे पता है
तुम कहोगे नहीं
Originally posted at : https://www.amarujala.com/kavya/mere-alfaz/ashok-pachaury-kaho-to-tumhe
ASHOK__KUMAR__PACHAURI