जब सकारात्मक सोच जीवन में बनाएगा,
तू जीवन में तब ही खुशियों के गीत गाएगा।
जीवन को सफल बनाएं सकारात्मक सोच,
सकारात्मक सोच से खुशियां मिलेगी रोज।।
बन्दें आशावादी सोच ही जीवन का सार है,
आशावादी सोच जीवन को करती पार है।
जो बन्दें अपने जीवन को समझते भार है,
ऐसे बन्दों की उनके जीवन में होती हार है।।
तू बन्दें सकारात्मक सोच से देना संदेश है,
सकारात्मक सोच से ही रहना अपना देश है।
आशावादी सोच मानवता का प्यारा गुण है,
तेरे जीवन की कस्ती यही पार लगाए गुण है।।
आशावादी सोच ही जीवन का पेड़ फलदार,
तू खुशियों का सदा जीवन में होगा हकदार।
मानव-मानव की सोच में होता बड़ा ही भेद है,
समय जब हाथ निकल जाएं रह जाता खेद है।।
स्वरचित और मौलिक कविता
सर्वाधिकार सुरक्षित
सुनील कुमार "खुराना"
नकुड़ सहारनपुर
उत्तर प्रदेश भारत