अनमोल खजाना
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन" विख्यात"
माँ का प्यार है अनमोल खजाना,
जिसकी कोई तुलना नहीं।
उसके चरणों में ही मिलता है,
सच्चा सुख और शांति कहीं।
माँ की लोरी में छिपे हैं सपने,
जो हमें मीठी नींद सुलाते हैं।
उसके हाथों का कोमल स्पर्श,
हर पल हमें सुरक्षित बनाते हैं।
माँ का त्याग और बलिदान,
हमें जीवन का पाठ पढ़ाते हैं।
उसके आशीर्वाद से ही हम,
हर मुश्किल को पार कर जाते हैं।