अब आह नहीं है चाह नहीं
जाए तेरी ओर अब वह राह नहीं है।
मैने किया तेरा बहुत इंतेज़ार
तूने हर पल किया मुझे बेज़ार
दिया ना अब तक तूने कोई जवाब
मेरे लिए तेरे दिल में है क्या प्यार
अब तो कुछ बता दे मेरी यार
शर्म का पर्दा हटा दे
लबों पर नाम मेरा सज़ा ले
अब तो अपना बना ले
अब तो अपना बना ले...