यहां दोस्ती से दुश्मनी तक आते आते
क्यूँ चिल्लाने लगे हैं लोग ये गाते गातेI
जिसे कलेजे लगाया मासूम समझकर
जख्म दे गया बहुत गहरे वो जाते जातेI
वक्त बहरा गूंगा ये हो गया है अचानक
बेहाल हो गए हम मार इससे खाते खातेI
तोतली भाषा से मोहता है मन सभी का
बोलता हैं बच्चा जब बोलना आते आते I
हर युग में इंसा का यही हश्र हुआ दास
सब छोड़के गया है जन्नत में जाते जाते II