जो UPSC टॉप करके आए
सरकार उन्हें सचिव पद के योग्य न माने
कहती — चाहिए वर्षों का अनुभव
जबकि हमने देखा है वो दौर,
जब मानव इतिहास की
सबसे जटिल और विशाल परियोजना के लिए
नियुक्त हुआ था एक कम उम्र का
अनुभवहीन व्यक्ति
जो हर वक्त सिगरेट पकड़े रहता।
उसे हम जानते हैं —
परमाणु बम के पिता के रूप में
जिसकी अद्भुत प्रतिभा ने
सरकार को भी झुकने पर मजबूर कर दिया।
-प्रतीक झा 'ओप्पी' (उत्तर प्रदेश)

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




