मेरा एक सितारा खो गया ढूंढा, मगर अब मेरे पास नहीं
खो कर जाना क़ीमती था क्यूं मुझे पहले एहसास नहीं
जबकि मैंने संभाला था बड़े जतन से मगर
खो जाएगा इतनी जल्दी था इसका मुझे आभास नहीं
खोने के बाद लगा उसके बग़ैर जीना भी क्या जीना
फिर लगा जो बचा वो भी किमती है क्यूं इसका मुझे क़यास नहीं