दिल हाय मेरा दिल
तेरा दिल हो गया।
इसमें नाम अब तेरा है।
इसमें सिर्फ तेरा बसेरा है।
दिल हाय मेरा दिल...
तू पूनम की चांद
तू खूबसूरत सांझ
तू बहती हवा
तू हीं दिल की दवा
दिल हाय मेरा दिल
तुझपे फिदा हो गया
दिल हाय मेरा दिल....
खूबसूरत हसीना
हो गया दिल तुम्हारा
बस में अब ना रहा
फिरता मारा मारा
तू हीं शब तू हीं सुबह
तुझे देखना मेरा काम
जुड़ गया तुझसे मेरा नाम
अब दिल को न रहा
कोई काम
जपता रहता सिर्फ़ तेरा नाम
तुमसे प्यार करना हीं इसका काम
दिल हाय मेरा दिल
तेरा दिल हो गया।
ला लला ला ला लला ला
दिल हाय मेरा दिल
तेरा दिल हो गया...