आ जाने दो मुझे अपने ख़यालों में,
यूं ना रोकने की कोशिश किया करो (2)
ये बंधन अटूट है,
इसे तोड़ने की कोशिश ना किया करो।
तालीम हासिल है मुझे किसी के ख़यालों में आने की (2) तुम बिना तालीम मुझे रोकने की कोशिश
ना किया करो।
हार जाओगे मुझे रोकने में,
बेवजह की कोशिशें ना किया करो...........
आ जाने दो मुझे अपने सपनों में,
बीच में ही उठकर सपनों को तोड़ने की कोशिश ना किया करो (2)
जब भी सोओगे सपनों में आ ही जाएंगे,
ना सो कर यूं ख़ुद को तकलीफ़ पहुंचाने की
कोशिश ना किया करो।
हुनर बहुत ख़ूब ये ख़ुदा ने मुझे दिया है (2)
तुम बिना हुनर मुझे रोकने की कोशिश ना किया करो।
हार जाओगे मुझे रोकने में,
बेवजह की कोशिशें ना किया करो...........
~रीना कुमारी प्रजापत