लेखराम यादव जी की रचना "सारा शहर डूबा हुआ है"
लेखराम यादव लिखन्तु डॉट कॉम के सक्रिय रचनाकार हैं, जिनकी रचना "सारा शहर डूबा हुआ है" बरसात में गुरुग्राम की सड़कों के हालात को बयां करते हुए सरकारी महकमे और जिम्मेदार अफसर लोगों पर उत्तम व्यंग से परिपूर्ण है, एक शहर जिसे बिज़नेस और IT पार्क का दर्जा प्राप्त है, जहाँ अध्भुत डेवलपमेंट के कसीदे पढ़े जाते हैं, वहां हलकी सी बरसात होने पर क्या हाल होता है, को यादव जी ने बखूबी बयां किया है :-
रचना को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें