मेरे दिल को,
छेदने की कोशिश न कर
भरे ज़ख्मों को,
कुरेदने की कोशिश न कर
नफ़रत, और सिर्फ
नफ़रत है मुझे तुमसे
नफ़रत से मेरी ओर
देखने की कोशिश न कर
काफी दूर है,
मेरी जहां से तुम्हारा आशियाना
दरमियाने दिल
समेटने की कोशिश न कर
प्रेम पावन है,
सहज है, सरल है
कोई किला
भेदने की कोशिश न कर।
सर्वाधिकार अधीन है