हर घर में मिलती है चाकू
___________________
बहुत तेज चलती है चाकू ।
लोहे से बनती है चाकू । ।
खरबूजा तरबूजा काटो
भाई और बहन में बाँटो
लौकी कद्दू ताजा टिंडा
काटो पालक गोभी बंधा
कई तरह की सुन्दर-सुंदर
हर घर में मिलती है चाकू ।
बहुत तेज चलती है चाकू ।।
धनिया मिर्च टमाटर काटो
और चटपटी चटनी बाँटो
खीरा ककड़ी प्याज चुकंदर
काटो खाओ अपने घर पर
काम सभी के आने वाली
खुले आम बिकती है चाकू ।
बहुत तेज चलती है चाकू ।।
________
~राम नरेश 'उज्ज्वल'