कविता : गड्ढा....
किसी ने गड्ढा खोदा
किसी के लिए
मैंने भी कविता लिखा
उसी के लिए
हुआ यूं जिसके लिए गड्ढा खोदा
वो उस में फंसा नहीं बच गया
लास्ट में गड्ढा खोदने वाला
ही गड्ढे के अंदर फंस गया
लास्ट में गड्ढा खोदने वाला
ही गड्ढे के अंदर फंस गया.......
netra prasad gautam