(बाल कविता)
हर फल से है न्यारा सेब
__________________
सुंदर राज दुलारा सेब ।
हर फल से है न्यारा सेब ।।
लाल-लाल है स्वाद निराला,
सबका जी ललचाने वाला,
भरे विटामिन मिनरल इसमें,
है भरपूर आयरन जिसमें,
बीमारी को दूर भगा कर
देता बहुत सहारा सेब ।
हर फल से है न्यारा सेब ।।
हड्डी को मजबूती देता ,
हृदय रोग को भी हर लेता ,
कब्ज़ पेट से गायब करता ,
और कैंसर को भी हरता ,
करे निरोगी सबकी काया ,
पूरा अमृत धारा सेब ।
हर फल से है न्यारा सेब ।।
बुद्धि विवेक बढ़ा देता है ,
भारी वजन घटा देता है ,
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती ,
स्किन चमकदार बन जाती ,
शुगर नियंत्रित करने वाला
प्रतिदिन खाओ प्यारा सेब ।
हर फल से है न्यारा सेब ।।
__________
~राम नरेश उज्ज्वल