हाँ मैं strong हूँ
जब तू मेरे पास होता है
जब तुझसे बात होता है
मैं strong बन जाती हूँ....।
अगर तू 1 सेकंड के लिए भी दूर होता है
तो जान निकलने लगती है
तब मैं सबसे ज्यादा weak हो जाती हूँ
तब मुझे मरने के अलावा कुछ और नज़र नहीं आता...।
तू कहता है न
मैं तेरी तरह strong नहीं हूँ
मत कहा कर मुझे ऐसा
मैं strong नहीं हूँ, नहीं हूँ...।।
- सुप्रिया साहू