मैं भी धोखेबाज होता ll
तेरे इश्क में तड़पता नहीं ll
लोगों ने कहा दिया ll
तुमने विश्वास कैसे करें लिया ll
मैं सच में धोखेबाज होता ll
तो तेरे लिए तड़पता नहीं ll
जिंदगी मे सबकी कहानी एक जैसी नहीं होती ll
मुझे ही देखो धोखेबाज ना होकर भी ,
धोखेबाज का निशान लगा दिया ll
सबकी नजर में गलत था ll
लेकिन तेरी नजर में तो मैं सही था ll
फिर भी तूने मुझे धोखेबाज का निशान दे गया ll
मैं सच में धोखेबाज होता ll
तो तेरे लिए तड़पता नहीं ll
तेरे बाद भी मेरी जिंदगी में न जाने आई कितनी हसीनाएं,
फिर भी मैंने तेरे लिए उन सबको ना कहा दिया ll
धोखेबाज ना होकर भी,
मुझे धोखेबाज का खिताब मिल गया ll
मैं सच में धोखेबाज होता है ll
तो तेरे लिए तड़पता नहीं ll
तेरी खुशी के खातिर खुद को धोखेबाज कह दिया ll
मैं अगर धोखेबाज होता ll
तो तेरे लिए तड़पता नहीं ll
मेरी इश्क रिंकी
शिवम् जी सहाय