भ्रष्टाचार की कमाई- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
भर रहा है तिजोरी, भ्रष्टाचार की कमाई से।
एक समय आएगा, मोहताज हो जाएगा पाई- पाई से।
दुआ फलती है, तो इस गरीब की बद्दुआ फलेगी ।
बाबा के राज में, कुर्सी जरूर खिसकेगी ।
भाग कहां तक, भाग पाएगा।
जो हुआ ,तू समझ ना पायेगा ।
कर रहा लाखों की हेरा फेरी,
और अंत समय में एक रूपया भी काम ना आएगा।