मा० शहर विधायक द्वारा भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण एवं नवीनीकरण शुल्क जांच के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र,जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर पुनः गलत तथ्य प्रस्तुत-
शिवानी जैन एडवोकेट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40014324021634में भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त तीन सरकारी प्रधानाचार्य श्री अंबुज जैन, प्रधानाचार्य श्री डालेश कांकरान जी, प्रधानाचार्य डॉक्टर इंदू सिंह जोकि प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड में भी कार्यरत है की जांच करने के संबंध में जांच अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा
पत्रांक संख्या स्काउट/ 4739/2022-23 दिनांक 13 अक्टूबर 2022
का पत्र संलग्न किया गया है।
आश्चर्यजनक यह है कि तीनों ही सरकारी प्रधानाचार्य जो कि भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ के फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त होते हुए माननीय मुख्यमंत्रीपोर्टल पर, माननीय जिलाधिकारी महोदय अलीगढ, संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़, प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्री राकेश कुमार सैनी जी को झूठे तथ्य प्रस्तुत कर फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच को गुमराह कर दिया गया है।
उपरोक्त पत्र दिनांक 13 अक्टूबर 2022 के अनुसार जिला संगठन कमिश्नर(स्काउट /गाइड) को नियुक्त करने का अधिकार राज्य स्तरीय अनुमोदन के अधीन जिला मुख्यालय को है। जो कि गलत तथ्य प्रस्तुत किया गया है।
जबकि प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के आदेशानुसार जिला संगठन कमिश्नर स्काउट एवं गाइड को नियुक्त करने का अधिकार प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ को है, जिला मुख्य आयुक्त के परामर्श से।
इस पत्र में लिखा है कि उपरोक्त पदों पर नियुक्तियां 7-9-2021में हुई।
जबकि जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा द्वारा 11 -9 -2021 में उपरोक्त पदों पर नियुक्तियां श्री अंबुज जैन प्रधानाचार्य, डॉक्टर इंदू सिंह प्रधानाचार्य की मिली भगत से की गई।
नियुक्ति पत्रों पर जिला सचिव ने अपने हस्ताक्षर किए जबकि नियुक्ति पत्रों पर हस्ताक्षर प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ के होने थे।
2 दिसंबर 2021 में प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ द्वारा उपरोक्त चार पदों पर लिखित में दिया गया कि उपरोक्त पद रिक्त है।
इसलिए यह भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा है।
जब संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ डॉ मुकेश अग्रवाल को सही तथ्यों से अवगत कराया गया तो उन्होंने 25 अप्रैल 2023 में पत्रांक संख्या 430 -31पर उपरोक्त फर्जी नियुक्ति वाड़ा के संबंध में जांच लिखी गई।जो कि जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ कार्यालय में 1 मई 2023में रजिस्टर संख्या 343 पर अंकित है ।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अलीगढ़ के अनुसार भारत स्काउट और गाइड के जांच संबंधी पत्रों को बगैर रजिस्टर में अंकित किये जबरन श्री अंबुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज ले जाते हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ कार्यालय के अनुसार भारत स्काउट और गाइड की जांच संबंधी पत्रों को सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कविता पांडे जी द्वारा बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज एवं अन्य स्थान पर रख दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के पत्रों को इधर-उधर रखना अनुचित है।
डॉ कंचन जैन ने कहा कि माननीय विधायक द्वारा फर्जी नियुक्ति प्रकरण भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ एवं नवीनीकरण शुल्क संबंधी जांच के संबंध में पत्र लिखा गया, मगर आज तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ। जांच संबंधी पत्रों, संयुक्त शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षरित जांच पत्र,को कार्यालय से इधर-उधर करना, पुनः कहीं षड्यंत्र तो नहीं रचा जा रहा। जांच अति आवश्यक है।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ