166 महाविद्यालयों की बंद होगी लॉग इन आईडी
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ( आरएमपीएसयू ) से संबद्ध 166 महाविद्यालयों ने समर्थ पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया। इन महाविद्यालयों की लॉग इन आईडी एक जुलाई से बंद हो जाएगी । इससे इन महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया प्रभावित होगी । विवि से संबद्ध महाविद्यालय एटा , कासगंज , हाथरस और अलीगढ़ में हैं । अलीगढ़ मंडल में 366 महाविद्यालय हैं । फिलहाल 200 महाविद्यालयों ने समर्थ पोर्टल पर अपने संस्थान की जानकारी को अपलोड कर दिया है । पोर्टल पर संस्था का नाम , मातृ संस्था , संस्था , संस्था कोड , संबद्धता , महाविद्यालय या संस्था , विशेषता , प्रबंधन , राजकीय श्रेणी , संबद्धता की वैधता , नवीनीकरण की लंबित तिथि , एआईएसएचई कोड , नैक , नैक ग्रेड , पिछले साल नैक की ग्रेडिंग , एनआईआरएफ रैंकिंग , कैंपस , राज्य , शहर , गांव , कार्यालय ई - मेल प्राचार्य , प्राचार्य का मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी अपलोड करना है । विवि के कुलसचिव डॉ . महेश कुमार ने बताया कि 366 महाविद्यालयों में से 200 महाविद्यालयों ने जानकारी दी है , लेकिन 166 महाविद्यालयों ने जानकारी नहीं दी है । उनके प्राचार्यों को चेतावनी की गई है । इन महाविद्यालयों को अंतिम दिया गया है कि अगर जून तक जानकारी नहीं दी गई तो एक जुलाई से उनकी लॉग इन बंद कर दी जाएगी । इससे प्रवेश प्रक्रिया भी प्रभावित होगी है ।