' गलती हुई है तो स्वीकार करें , नहीं तो ... ' , मामले पर सुप्रीम कोर्ट की NTA को चेतावनी , दिए ये निर्देश
मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश की नीट - यूजी परीक्षा में गड़बड़ियों और पेपर लीक की शिकायतों को लेकर सड़क से अदालत तक उतरे छात्रों का दर्द सुप्रीम कोर्ट को भी महसूस होने है । सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट - यूजी गड़बड़ियों के बारे में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा इसका संकेत देते हुए कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001 प्रतिशत भी लापरवाही हुई है तो उस की गंभीरता से जांच होनी चाहिए । कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) और केंद्र सरकार से कहा कि इन सभी मामलों को प्रतिकूल मुकदमेबाजी की तरह नहीं लिया जाना चाहिए । शीर्ष अदालत ने डॉक्टर बनने का सपना संजोए लिए कड़ी मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों व्याकुलता समझते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि इन परीक्षाओं के लिए बच्चे कितनी मेहनत करते हैं ।