गांव के लड़को का प्रिय खेल.............
हमारे गांव के अधिकतर लड़को का प्रिय खेल क्रिकेट ही हैं , चाहे कितनी भी ठंड ,या गर्मी क्यों न हो हम क्रिकेट जरूर खेलते हैं सब इसे बस खेल मानते हैं पर हमारे लिए यह सुूकन, प्यार हैं,,
क्या बोले क्रिकेट के बारे इसके बारे में जितना बताए उतना ही कम हैं ,,, यह तो हमारा पसंदीदा खेल हैं जब क्रिकेट मैदान में जाते है तो एक अलग सा सुकून महसूस होता हैं............
सभी को क्रिकेट खेलने का ही नही क्रिकेट देखने का भी शौक हैं......... अभी कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ उसमे विराट कोहली ने तो आनंद ही दे दिया सबको ,,,
पहली इनिंग उनकी ही थी उन्होंने इस मैच को जिताकर ...... हमे बहुत ही खुशी प्रदान की ओर उनकी 51 वी सतक पूरी की..... हमारी इंडिया टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया..........
इसी के साथ धन्यवाद यहां तक पढ़ने के लिए..
(Dev malviya ✍️.........)