दिल के तूफान से बचना मुश्किल मेरा।
दर्द इतना बढ़ा कि मर जाना ही भला।।
इंतजार मे रहा कोई तो बचा लेगा मुझे।
अगर बच न पाया उसमें भी मेरा भला।।
जब समझोगे मेरे यार मुकाबला न होगा।
न देखेंगे न भूसेंगे 'उपदेश' हो तेरा भला।।
- उपदेश कुमार शाक्य वार 'उपदेश'
गाजियाबाद