एक नई उत्साह का संचार है,
जोश से लबरेज है ये मन,
अब ये जहां और खूबसूरत दिख रहा है,
जीने की ख्वाहिश बढ़ती जा रही है,
मित्रों का साथ और प्यार भरपूर मिल रहा है,
जो स्वतः एक दूसरे की और खींचते चले जा रहे हैं,
एक अनमोल रिश्ते के साथ,
जहाँ गिले-शिकवे कोई जगह नही,
सरसता का केवल राग है,
हर मोड़ पर साथ दिख रहा है उनका,
हर अपने उद्गार/लेखन पर उनकी तालियां बटोर रहा हूँ,
जो हर पल सुनाई देता है,
मित्रों का साथ जो मिल गया है.....!!!