किश्तों-किश्तों में जीते हैं,
किश्तों-किश्तों में मरते हैं !!
ये दुनिया है इक बैंक सा,
हम लोन हमेशा भरते हैं !!
कोई फिक्स डिपाॅजिट है ही नहीं,
कोई रिकरिंग-विकरिंग भी है नहीं !!
जीवन है इक चालू खाता,
बस उसी से काम चलाते हैं !!
काउन्टर की चिक-चिक है अलग,
है झमेला यहाँ पे नम्बर का !!
दुनिया की लम्बी लाइन में,
जीवन भर खड़े रह जाते हैं !!
सर्वाधिकार अधीन है