आज उनसे, विशेष पूछताछ हो रही है।
फर्जी बर्तनों की, राख से मजायीं हो रही है।
चूने और नींबू का भी प्रयोग किया जा रहा है।
लाल मिर्च मंगाई है किस लिए, यह नहीं बताया जा रहा है।
काला भुजंग काले, खाते है जिससे खौफ।
नीचे ऊपर कर, काले धंधे वाले।
पूछेगा वह, तब यह बोलेंगे।
भ्रष्टाचार के एक-एक राज खोलेंगे।
झूठ उसे बर्दाश्त नहीं, चल पड़ा है कानून का डंडा।
इन तीन दलालों की,अब खैर नहीं।